प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर तंज
कहा, “एक नया मंत्रालय बना दें ”

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना/नई दिल्ली:कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए तंज भरे अंदाज़ में कहा है कि सरकार को अब एक नया मंत्रालय बना देना चाहिए — “अपमान मंत्रालय।”
एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा,“मैं प्रधानमंत्री को एक सुझाव देना चाहती हूं — वे एक नया मंत्रालय बना दें, ‘अपमान मंत्रालय’। क्योंकि वे हमेशा यह सूची बनाते रहते हैं कि किसने उन्हें गाली दी, किसने उनका अपमान किया। उनका समय देश के लिए काम करने और युवाओं को रोजगार देने में लगना चाहिए, न कि इस तरह की शिकायतें गिनने में।”
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि देश के लोग महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक असमानता से जूझ रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इन मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग आलोचना को अपमान मान लेते हैं, जबकि लोकतंत्र में असहमति लोकतंत्र की ताकत होती है।
प्रियंका का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के हालिया उस भाषण के संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि “कुछ लोग रोज़ मुझे गालियाँ देते हैं, लेकिन मैं देश की सेवा में लगा हूँ।”राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रियंका गांधी का यह व्यंग्यपूर्ण बयान आगामी चुनावी माहौल में कांग्रेस की सीधी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है, जो केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाता है।