अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले अवैध कॉल सेंटर का खुलासा

कोलकाता पुलिस ने ६ लोगो को पकड़ा, जांच जारी
गिरफ्त आरोपियों को 16 तक पुलिस हिरासत

कोलकाता ; कोलकाता शहर के पर्णश्री इलाके में एक अवैध कॉल सेंटर का का पुलिस ने खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि इसी अवैध कॉल सेंटर से अमेरिकी नागरिकों को ठगा जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने छह शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमन शर्मा (25), अभिलाष सिंह (21), प्रतीक कुमार सिंह (27), राहुल दास (30), सुधीर कुमार महतो (28) और दीपक सिंह (30) के रूप में हुई है। इनके पास से 3.50 लाख रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन और अन्य उपकरण जब्त किये गये हैं। बेहला के पर्णश्री में स्थित यह कॉल सेंटर एक नामी कंपनी के नाम पर वीओआईपी कॉल के जरिए अमेरिकी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ठग रहा था। इसी सूचना के आधार पर लालबाजार की टीम ने छापेमारी कर इन छह आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 16 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है.पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *