अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की Iphone CEO को धमकी…..

25 प्रतिशत टैरिफ लगाने को कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप I phone निर्माता कंपनी एपल को बड़ी धमकी देते हुए कहा कि अगर दूसरे देशों में आईफोन बनाकर अमेरिका में बेचे जाते हैं तो कंपनी को 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा.ट्रंप ने कहा, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट कर कहा कि एपल के सीईओ टिम कुक को बता दिया है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले आईफोन का निर्माण देश में ही किया जाएगा, न कि भारत या किसी अन्य देश में.

गौरतलब है कि iPhone बनाने की ज़्यादातर फैक्ट्रियां दक्षिण भारत में हैं. इसके अलावा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन जैसी कंपनियां भी Apple के लिए काम करती है. पहले चीन में मन्यूफैक्चरिंग सबसे ज्यादा की जाती थी.लेकिन अब हर पांच में से एक I phone भारत में बनता है.मार्च 2025 तक करीब 17.4 अरब डॉलर (यानि 1.5 ट्रिलियन रुपये) के iPhones भारत से एक्सपोर्ट हो चुके हैं.एप्पल ने भारत से 1.5 लाख करोड़ रुपए का निर्यात किया है…

पिछले साल के मुकाबले भारत में iPhone बनाने में 60% का जबरदस्त उछाल आया है. तमिलनाडु में स्थित फॉक्सकॉन यूनिट की निर्यात में करीब 70% की हिस्सेदारी …पिछले साल के मुकाबले 40% I phone निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज़ की गयी है।अगर सिर्फ एक साल की बात की जाए तो भारत ने 22 अरब डॉलर के iPhones बनाए है.भारत में iPhone के हाई-एंड टाइटेनियम मॉडल्स भी असेंबल हो रहे हैं…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *