अहमदाबाद प्लेन क्रैश :बनासकाठा के कमलेश का आखिरी सफर

पूरे जिले में पसरा मातम- विवाह का एक साल भी न गुजरा


न्यूज़ बॉक्स संवाददाता

अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में सवार एक पैसेंजर के अलावा सभी यात्रियों की मौत हो गई। बनासकांठा जिले के धानेरा तहसील के थावर गांव के एक नव युगल की मौत से पूरे जिले में मातम छाया है। इसी प्लेन में भी बनासकांठा के धानेरा के थावर गाँव के कमलेश चौधरीने भी अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ सपनो की उड़ान भरी थी और कई सपनो के साथ वो अपनी नवी नवेली दुल्हन को पहली बार अपने साथ लंदन जा रहा था। कमलेश चौधरी पिछले 4 साल से लंदन में पढ़ाई के साथ साथ प्राइवेट जॉब कर रहे थे। कुछ समय पहले ही वो लंदन के सुपर मार्केट में 35 लाख के सालाना पैकेज पर नौकरी पर लगे थे।
गौरतलब है कि नवम्बर 2024 में ही कमलेश की शादी उसके पास के गांव विंछिवाड़ी की धापूबेन चौधरी से हुई थी। शादी के बाद कमलेश वापस लंदन चला गए थे। 10 दिन पहले ही कमलेश अपने गाँव वापस लौटा था। इस बार वो अपनी पत्नी धापूबेन को अपने साथ लंदन कई सपनो के साथ ले जा रहा था. 12 जून को कमलेश ओर उसकी पत्नी धापूबेन को उनके परिवार के लोग हंसीख़ुशी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर छोड़ने गये थे। अहमदाबाद एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए कमलेश ओर उसकी पत्नी धापूबेन का वीडियो भी बनाया था,लेकिन उनको कहा खबर थी कि कमलेश ओर धापूबेन की यह आखरी विदाई होगी। कमलेश ओर धापूबेन की मौत की खबर सुनते ही उनके पिता का हाल बुरा हो गया है तो कमलेश के छोटे भाई की तबियत खराब होने से उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमलेश के परिवार के लोग अहमदाबाद पहुचे है। डीएनए के लिए उनका सेम्पल देकर कमलेश ओर धापूबेन की शव और अस्थियां लेने की प्रक्रिया में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *