राजस्थान के भिवाड़ी (अलवर ) में कल देर रात करीब 1:00 बजे आए तेज आंधी तूफान के कारण कोटकासिम नर्सरी में हजारों पक्षियों की मौत हो गई। इसमें तोता कबूतर चिड़िया और अन्य जानवर शामिल है। सुबह जब लोग दैनिक काम के लिए पहुंचे तो वहां हजारों पक्षियों की मौत को देखकर स्तंभ रह गए। कुत्ते पक्षियों को खाने में लगे हुए थे और पक्षी तड़प रहे थे। लोगों ने तुरंत ही कुत्तों को वहां से हटाकर पक्षियों को बचाया और कुछ का इलाज करने के बाद उड़ा दिया गया। अभी भी हजारों की संख्या में पक्षी मौके पर मरे पड़े हुए हैं।

One thought on “आंधी -तूफ़ान ने ली हज़ारो पक्षियों की जान”