पत्नी गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 57 स्थित फतेहपुर स्वागतम रेजीडेंसी इलाके मे स्थित हाउस नंबर बी- टू मे देर रात करीबन साढ़े 11 बजे अचानक से लगी आग मे जलकर घर मे मौजूद कोयला व्यापारी बबलू सिंह, उनके ससुर बीरेंद्र नाथ चंद, सास गाएत्री चंद की मौत हो गई है। जबकि बबलू सिंह की पत्नी शिल्पी चटर्जी आग मे जलकर गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल मे चल रहा है। इलाके के लोगों के मुताबिक रात के करीब साढ़े 11 बजे चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वह अपने -अपने घर से बाहर निकले तो उन्होंने देखा की बबलू सिंह का घर आग की लपटों से पूरी तरह घिरा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी दमकल विभाग और आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी को दी। दमकल की एक इंजन मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुँची आसनसोल साऊथ पुलिस फाड़ी ने आग झूलस्कर मारे गए कोयला व्यापारी और उसके सास और ससुर के शव को अपने कब्जे मे लेकर आसनसोल जिला अस्पताल पॉस्मार्टम के लिये भेज दिया। फिलहाल घर के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

कोयला व्यापारी के घर अचानक से आग कैसे लगी – यह जानने के लिये पुलिस और फायर बिर्गेड की टीम जाँच कर रही है। इलाके के लोगों ने यह भी बताया की बबलू सिंह और शिल्पी चटर्जी का एक बेटा भी है जिसका नाम त्रिथानकर चटर्जी है, जो क्लास 9 का छात्र है। इसके अलावा पता यह भी चला है की बबलू सिंह का झारखंड धनबाद के निरसा नया डंगाल इलाके मे भी घर है, जहाँ उनके माता और पिता के साथ -साथ उनकी एक और पत्नी व उनके दो बेटे और एक बेटी रहती है। बताया जा रहा है की बबलू की निरसा मे पहली पत्नी तो आसनसोल मे दूसरी पत्नी रहती थी ऐसे मे आसनसोल मे हुई इस आग की घटना संदिग्ध होती जा रही पुलिस इस नजरिये से भी जांच कर रही है।