पानागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना तालाब
तालाब में हो रहा मरीजों का इलाज

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
आसनसोल ; पश्चिम बंगाल आसनसोल के पानागढ़ में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे पानी भर गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते पानागढ़ सहित कई अन्य इलाकों मे भी भारी जलजमाव हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र मे भरे पानी के बीच ही इलाज करवाना पड़ रहा है। चिकित्सक भी मरीजों को उसी पानी मे इलाज कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। डॉक्टरों और मरीजों की अगर माने तो जल निकाशी की व्यवस्था नही होने के कारण ऐसी स्थिति बनी हुई है। दुर्गापुर नगर निगम द्वारा जल निकासी की व्यवस्था कर दी जाए तो इस तरह की समस्या नही आएगी। वहीं स्वास्थ्य केंद्र के अलावा पानागढ़, काँक्सा और दुर्गापुर सहित कई अन्य इलाके हैं जो पूरी तरह बारिश के पानी से जलमग्न हो गए हैं। बताते चलें की इस स्वास्थ्य केंद्र मे हर रोज सैकड़ों की संख्या मे मरीज इलाज करवाने आते हैं. ऐसे मे अस्पताल की यह अव्यवस्था स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज के लिये आने वाले मरीजों के लिये सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है.

