आसन या सिंहासन ?

सीतामढ़ी बन सकता है राजनीतिक विवाद का कारण
नीतीश कुमार के नहीं बैठने पर बवाल
तेजस्वी यादव ने कैसा तंज

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
सीतामढ़ी/ बिहार:सीतामढ़ी में भूमि पूजन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं बैठने पर बवाल। तेजस्वी यादव ने कसा तंज। मां सीता मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की एक साथ मौजूदगी के दौरान एक अनोखा वाकया राजनीतिक विवाद का कारण बन गया। कार्यक्रम में अमित शाह पूजा के लिए छोटे लकड़ी के चौकीनुमा आसन पर बैठ गए, लेकिन नीतीश कुमार उसके बगल में रखे छोटे टेबल जैसे आसन पर बैठ नहीं पाए।यह दृश्य वह मौजूद कैमरों में कैद हो गया और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सीधा निशाना साधा। तेजस्वी ने लिखा— “क्या हालत बना दिए हैं। बस मुख्यमंत्री जी के क्रियाकलाप व भंगिमा को देखते जाइए और अनुमान लगाइए कि बिहार को कौन चला रहा है।”
तेजस्वी के इस बयान के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलकों में इस दृश्य की काफी चर्चा है।शिलान्यास के मौके पर मंच पर मौजूद अन्य नेताओं और गणमान्य लोगों के बीच यह हलचल भरा पल कुछ देर के लिए चर्चा में रहा।नीतीश कुमार की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विपक्ष ने इसे मुख्यमंत्री की शारीरिक भाषा और नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाने का नया मौका मान लिया है। इस दौरान नीतीश कुमार एक ऊँची कुर्सी पर भी बैठे नज़र आये ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *