
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
लखनऊ:राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में दूध में थूक कर बांटने का सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल, दूध बांटने वाले ने असली पहचान छुपाई। लखनऊ में दूध में थूक कर बाटने का सीसीटीवी सामने आया है मामला गोमतीनगर के पॉश एरिया का है दूध वाला दूध में थूक कर लोगों के घरों में बाट रहा था उसकी ये हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।
गोमती नगर विनय खंड के रहने वाले लव शुक्ला ने गोमती नगर थाने में इस पूरे मामले की शिकायत की है की मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू उनके घर कई वर्षो से दूध दे रहा था शरीफ मल्हौर क्षेत्र का रहने वाला है, इस पूरे एरिया में कई घरों में दूध सप्लाई करता है।आज सुबह मैं सीसीटीवी चेक कर रहा था तब मोहम्मद शरीफ और पप्पू दूध में थूकते हुए नजर आया सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है वो डोर बेल बजाता है, जब तक कोई गेट खोलकर बाहर आता है, तब तक में वो दूध में थूक देता और फूंक मारता है,वो दूषित दूध (थूका हुआ दूध) हर दिन दे रहा था
इस पूरे मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गोमतीनगर थाने में मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू के खिलाफ शिकायत की है,अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, गोमती नगर में एक ब्राह्मण परिवार के घर में सालों से दूध देने वाला पप्पू का असली नाम मोहम्मद शरीफ है, इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है दूध में थूक करके घरों में दूध बटता है CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि वो पहले कुछ पढ़ता है फिर दूध में फूंक मारने के साथ थूकता भी हैं हम आज गोमती नगर थाने में पहुँचे ऐसे अपराधी पर रासुका लगाया जाए शिशिर ने अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर थूक जिहाद बंद करो के नारे भी लगाए।