
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के खिलाफ कन्हैया लाल मर्डर केस के आरोपी जावेद की याचिका पर SC बुधवार को सुनवाई करेगा।वकील मेनका गुरुस्वामी ने जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामला रखा। वकील ने बताया कि इस फिल्म की रिलीज पर HC की ओर से लगाई गई अंतरिम रोक के खिलाफ प्रोड्यूसर की अर्जी पहले से सुनवाई के लिए लगी है। उसी के साथ जावेद की अर्जी पर सुनवाई कर ले।जावेद का कहना है कि इस फिल्म में पुलिस का एकतरफा पक्ष दिखाया गया है जिससे उसके खिलाफ पेंडिंग केस का ट्रायल बाधित हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उदयपुर फाइल्स से जुड़ी सभी याचिकाओं पर बुधवार को एक साथ सुनवाई करेगा।
10 जुलाई 2025 को, दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म की रिलीज़ पर अंतरिम रोक लगा दी थी। यह रोक उन याचिकाओं पर लगाई गई थी जिनमें आरोप लगाया गया था कि ट्रेलर “धार्मिक ध्रुवीकरण” को बढ़ावा देता है और चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान अशांति भड़का सकता है। न्यायालय ने निर्माताओं को याचिकाकर्ताओं के लिए एक निजी स्क्रीनिंग आयोजित करने का भी निर्देश दिया और उन्हें सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 की धारा 6 के तहत केंद्र सरकार के समक्ष संशोधन का अनुरोध करने की सलाह दी।