किस क्लास में कितनी बढ़ोत्तरी?

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नईदिल्ली: रेल मंत्रालय ने 1 जुलाई से रेल के किराया बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके बाद रेल का सफर महंगा हो जाएगा। एक तारीख से ट्रेन के किराए का नया टैरिफ लागू होगा। जानकारी के अनुसार नॉन एसी क्लास में प्रति किलोमीटर 1 पैसा की बढ़ोतरी की जाएगी। तो वहीं AC क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अनुसार AC में 1000 किमी के सफर पर ₹20 ज्यादा लगेंगे। वहीं सेकंड क्लास में 500 किमी तक किराए में वृद्धि नहीं होगी।
वहीं नए टैरिफ के मुताबिक, साधारण सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन 500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया जाएगा। वहीं मेल/एक्सप्रेस (गैर-एसी) ट्रेनों में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। एसी क्लास में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया गया है ।
रेलवे के मुताबिक यह बदलाव यात्रियों पर कम से कम असर डालते हुए सेवाओं को बेहतर बनाने के के लिए किया है। इसके पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि विभिन्न ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणियों का किराया उनमें दी जाने वाली सुविधाओं पर आधारित होता है और विभिन्न प्रकार के यात्री वर्गों के लिए अलग-अलग ट्रेन सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।