बीजेपी ने डिजिटल मोर्चा और तेज़ किया

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना :बिहार चुनाव के लिए एनडीए ने नया मास्टर प्लान तैयार किया है – एक बूथ दस यूथ – दरअसल राज्यो में बूथों की संख्या 72 हज़ार से बढ़कर 94 हज़ार हो चुकी है। इनमें से 4180 बूथ ऐसे हैं, जहाँ बीजेपी–एनडीए को अब तक 30% से कम वोट मिले थे।
इन्हें मज़बूत करने के लिए ‘एक बूथ–10 यूथ’ अभियान शुरू किया गया है। हर बूथ पर कम से कम दस युवा कार्यकर्ता मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे और सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे।
डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों में पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से 4 लाख रुपये तक शिक्षा ऋण और महिलाओं के लिए जीविका समूहों को 105 करोड़ की राशि जैसी योजनाएँ शामिल हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 50 लाख महिलाओं को 10-10 हज़ार रुपये की पहली किस्त 22 सितंबर को मिलेगी।
युवाओं और लाभार्थियों से जुड़ने के साथ ही बीजेपी ने डिजिटल मोर्चा भी तेज़ कर दिया है। शक्ति केंद्र प्रशिक्षक हर बूथ पर पाँच-पाँच कार्यकर्ताओं की टीम बनाएंगे, जिनकी जिम्मेदारी प्रचार के साथ ही वोटिंग के दिन मतदाताओं को बूथ तक पहुँचाने की भी होगी।
महाराष्ट्र मॉडल से प्रेरित यह रणनीति खासकर 4180 कमजोर बूथों पर असर डालेगी। और इस बार एनडीए साझा चुनाव प्रचार करेगा—यानी सभी दल एक साथ प्रचार अभियान में उतरेंगे अलग अलग चुनावी अभियान नहीं होगा ।