एयर होस्टेस मनीषा थापा भी अब नहीं रही

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
अहमदाबाद:मनीषा थापा मूल रूप से नेपाल के विराटनगर की रहने वाली थी। लेकिन उनके पिता राजू थापा जिला पुलिस में बेगूसराय में पदस्थापित हैं।प्रारंभ से ही उनके परिवार के सभी लोग बीएमपी एवं जिला बल में रहने के कारण मनीषा का जन्म एवं कर्म पटना में ही हुआ था।मनीषा थापा की मां लक्ष्मी थापा घरेलू वाइफ है। एक भाई अमित थापा अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

परिवार के लोगों ने बताया की मनीषा थापा इससे पहले पटना में ही इंडिगो में ज्वाइन की थी।इसके बाद उन्होंने आकाशा और फिर एयर इंडिया में एयर होस्टेस के रूप में जॉब कर रही थी।पटना के गांधीपुरम कॉलोनी, जगदेव पथ के नजदीक वह अपने माता-पिता के साथ वर्षों से रह रही थी।

फुलवारीशरीफ से परिवार अहमदाबाद रवाना। 12 सदस्यीय कैबिन क्रू का हिस्सा थी। मनीषा थापा के दो चाचा बबलू थापा और गुड्डू थापा बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) में हवलदार हैं। बटालियन नंम्बर 1 में इनकी पोस्टिंग है। मनीषा का पूरा परिवार पटना में BSAP ग्राउंड से कुछ दूरी पर जगदेवपथ इलाके में श्यामा अपार्टमेंट के पास रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *