एशिया कप फाइनल मैच आज

भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

न्यूज़ बॉक्स खेल संवाददाता
दुबई :एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच 28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस एडिशन में दोनों टीमों के बीच ये तीसरी टक्कर होगी. पिछले दोनों मैचों में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी—एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए एक ऐतिहासिक पल लेकर आ रहा है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. ये इस टूर्नामेंट का इतिहास का पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला न केवल दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच एक हाई-वोल्टेज जंग होगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह तारीख खास मायने भी रखती है. इतिहास गवाह है कि 28 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने हमेशा जीत का परचम लहराया है. टीम इंडिया की नजर 9वें खिताब पर रहने वाली है. वह इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी है. भारत ने अभी तक साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 में खिताब जीता है. वहीं, पाकिस्तान की टीम अभी तक सिर्फ 2 बार ही चैंपियन बनी हैं. पाकिस्तान ने साल 2000 और 2012 में इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *