ऑपरेशन सिन्दूर का प्रचार-दीदी पर प्रहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल दौरे पर एक तीर से साधे कई निशाने


अलीपुरद्वार(कोलकाता) पश्चिम बंगाल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. अलीपुरद्वार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुर्शिदाबाद और मालदा का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी को खुली छूट दे दी गई. उन्होंने कहा कि यहां जो कुछ हुआ वो राज्य की टीएमसी सरकार की निर्ममता का उदाहरण है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी TMC पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि, केंद्र की बीजेपी सरकार देशभर में गरीबों को पक्के घर दे रही लेकिन यहां लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है क्योंकि टीमएसी के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं।पीएम को आज तीन राज्यों में जाना था। सिक्किम दौरा रद्द होने के बाद वे पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे। यहां सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।

पी एम् मोदी की बड़ी बातें, कहा- बंगाल में गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई

ऑपरेशन सिंदूर पर: आज जब सिंदूर खेला की इस धरती पर आया हूं तो आतंकवाद को लेकर भारत के नए संकल्प की चर्चा स्वाभाविक है। हमने आतंक के उन ठिकानों को तबाह किया। जिनकी पाकिस्तान ने कल्पना नहीं की थी। 1947 में बंटवारे के बाद से ही भारत पर आतंकी हमला किया। कुछ सालों बाद बांग्लादेश में आतंक फैलाया। पाक सेना ने बांग्लादेश में रेप किया मर्डर किया। उसे कोई नहीं भूल सकता। पहलगाम हमले के बाद अब भारत ने दुनिया को बता दिया कि भारत पर अब आतंकी हमला हुआ तो दुश्मन को उसकी कीमत चुकानी होगी

केंद्र की योजनाओं पर: बंगाल की सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही। आयुष्मान योजना का बंगाल में फायदा नहीं मिल रहा है। निर्मम सरकार ने बंगाल के अपने लोगों के आयुष्मान कार्ड देने ही नहीं दिया। यहां कई विश्वकर्मा भाई बहन लोग हैं। ये हाथ का हुनर रखते हैं। भाजपा इनके लिए विश्वकर्मा योजना लाई है। इसके तहत ट्रेनिंग, पैसा दिया गया है। लेकिन बंगाल में आठ लाख एप्लीकेशन अटकी पड़ी है निर्मम सरकार उस पर बैठ गई है। हमने पीएम जनमन योजना बनाई है। बंगाल में बहुत बड़ा आदिवासी समाज है TMC सरकार ने योजना को यहां लागू नहीं किया। इन्हें आदिवासी सम्मान की परवाह नहीं है। जब एनडीए ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार बनाया तो TMC विरोध करने वाली पहली पार्टी थी।

बंगाल में संकट पर: आज बंगाल कई संकटों से घिरा हुआ है। समाज में फैली हिंसा और अराजकता हो या माताओं बहनों की असुरक्षा का या उन पर हो रहे जघन्य अपराधों का है। नौजवानों की बेरोजगारी, करप्शन और गरीबों का हक छीनने वाली सत्ताधारी पार्टी को जिम्मेदार बताया।
बंगाल के हिंसा, भ्र्ष्टाचार पर: मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ हुआ है, वो राज्य सरकार की निर्ममता का उदाहरण है। गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई। विधायक और कॉरपोरेटर लोगों के घरों को चिन्हित करके जलाते हैं। मैं बंगाल की जनता से पूछता हूं कि क्या सरकारें ऐसे चलती हैं। भ्र्ष्टाचार का सबसे बुरा असर नौजवानों, गरीबों पर पड़ता है। ये चारों तरफ बर्बादी लाता है। ये टीचर भर्ती घोटाले में साफ़ देखा है। इस सरकार ने अपने शासन में हजारों टीचर का भविष्य बर्बाद कर दिया। टीएमसी ने सैकड़ों बेटे -बेटियों के भविष्य को अंधकार में धकेल दिया है। ये सिर्फ कुछ हजार टीचर्स के साथ धोखा नहीं बल्कि पूरे एजुकेशन सिस्टम को खराब कर दिया।
केंद्र की बीजेपी सरकार देशभर में गरीबों को पक्के घर दे रही, लेकिन यहां लाखों परिवारों का घर नहीं बन पा रहा है, क्योंकि टीमएसी के लोग इसमें भी गरीब के पास से कट और कमीशन की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *