कटिहार में 23 अगस्त को राहुल गांधी की एंट्री

राहुल -तेजस्वी का पावर शो बनेगी वोटर अधिकार यात्रा

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कटिहार :कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को कटिहार जिले में पहुंचेगी। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे जिले को बैनर, पोस्टर, झंडे और होर्डिंग्स से सजा दिया है। विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने कदवा के कुम्हरी चौक पर विशेष कार्यक्रम की तैयारी की है, जहां राहुल गांधी थोड़ी देर रुककर जनता को संबोधित करेंगे।
इस यात्रा को ताकत देने के लिए मंच पर राहुल गांधी के साथ-साथ तेजस्वी यादव, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, मुकेश सहनी और पप्पू यादव जैसे दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में कटिहार विपक्षी दलों के शक्ति प्रदर्शन का गवाह बनेगा। कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि कटिहार में ऐतिहासिक भीड़ जुटेगी।
उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “पिछली बार हम बेहद कम वोटों से सत्ता से दूर रह गए थे, इस बार चुनाव से पहले SIR कराकर सरकार वोट चोरी करने की साजिश कर रही है।” कटिहार में कांग्रेस और सहयोगी दलों ने माहौल पूरी तरह चुनावी बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *