
न्यूज़ बॉक्स मनोरंजन डेस्क
कपिल शर्मा के कनाडा के सरे स्थित कैफ़े पर फिर की गई फायरिंग, लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों गैंग ने ली सोशल मीडिया पोस्ट डाल कर जिम्मेदारी।
कॉमेडियन कपिल शर्मा एक तरफ जहां अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एक बार फिर से कपिल शर्मा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर आए हैं। दरअसल कपिल शर्मा पर लॉरेंस के गैंग ने फिर निशाना साधा है।
दरअसल कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ये फायरिंग इतनी ताबड़तोड़ थी की लोगों का दिल दहल उठा। कपिल शर्मा के कैफे पर हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी खुद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर खुद गैंगस्टर ने इसकी जिम्मेदारी ली है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई थी।
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा का सलमान खान से करीबी रिश्ता रखना उनके लिए मुसीबत बना है। इससे पहले भी कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई थी। सोशल मीडिया पर कुछ गैंगस्टर ने फायरिंग का वीडियो शेयर करते हुए इसकी जिम्मेदारी ली थी। फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी वायरल हुआ था। आपको बता दें कि 9 जुलाई को ये हमला किया गया था। अब एक बार फिर से कपिल के कैफे पर फायरिंग की गई है।