सदाकात आश्रम में कल सुबह 10 बजे से आमरण अनशन पर
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना :बिहार कांग्रेस ऑफिस में कल धरने पर बैठेंगे मौजूदा विधायक और पूर्व विधायक। कांग्रेस के विक्षुब्ध नेताओं ने कांग्रेस प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आज नाराज नेताओं ने पटना में बैठक कर के एलान किया है कि कल से पार्टी ऑफिस में आमरण अनशन करेंगे। नाराज कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि
कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावारू ने टिकट बंटवारे में पैसे का खेल किया है। राहुल गांधी पहले अल्लावारू पर कार्रवाई करें नहीं तो कल से आंदोलन होगा।
सदाकात आश्रम में कल सुबह 10 बजे से आमरण अनशन पर बैठेंगे कांग्रेस के नाराज नेता -विधायक।