19 जून को होंगे उपचुनाव, मतों की गिनती 23 को

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के कालीगंज विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने आशीष घोष को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद बीजेपी ने अपनी लिस्ट जारी की है। इससे पहले कांग्रेस ने इस सीट के लिए काबिल उद्दीन शेख को अपना उम्मीदवार बनाया । 19 जून को होने वाले कालीगंज विधानसभा उपचुनाव को कांग्रेस और वाम मोर्चा मिलकर चुनाव लड़ रहे है । कई दौर की बातचीत के बाद दोनों दलों में सहमति बनी है। वहीं टीएमसी ने 38 वर्षीय अलीफा अहमद को अपना उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है । अलीफा अहमद दिवंगत तृणमूल कांग्रेस विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी हैं, जिनका इस साल फरवरी में निधन हो गया था। गौरतलब है कि नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा है। नसीरुद्दीन अहमद ने कई बार कालीगंज का प्रतिनिधित्व किया । उन्होंने साल 2011 और 2021 में जीत हासिल की थी। सत्तारूढ़ पार्टी इस निर्वाचन क्षेत्र को बरकरार रखने के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कालीगंज देश भर के उन पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां 19 जून को उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, मतों की गिनती 23 जून को होगी।जीत के लिए टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस इस सीट पूरा जोर लगा रहे है ।