बिना पासपोर्ट के बांग्लादेश से आए थे भारत…

कुचबिहार, पश्चिम बंगाल के कुचबिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर दिन्हाटा शहर स्टेशन चौक इलाके मे छुप कर रह रहे करीब 28 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बांग्लादेशियों मे 11 पुरुष, आठ महिलाएं और 9 बच्चे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस पूछताछ मे पता चला कि पकड़े गए सभी बांग्लादेशी दो वर्ष पहले बांग्लादेश से भारत बिना पासपोर्ट के आए थे और वह पहले हरियाणा फिर दिल्ली उसके बाद बिहार के गया में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर अपनी जीविका चला रहे थे। पुलिस छापेमारी के बाद वह किसी तरह बच कर पश्चिम बंगाल के कुचबिहार के दिनहाटा पहुँचे थे। जहाँ से वह वापस बांग्लादेश जाने के फिराक मे थे और पुलिस की नजरों से छुप कर रह रहे थे पर पुलिस को उनके मौजूदगी की सुचना मिल गई और पुलिस ने छापेमारी कर उनको गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार बांग्लादेशियों को कुचबिहार कोर्ट मे पेश किया गया ।
