न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
दिल्ली :30 सितंबर को केंद्र सरकार ब्याज दरों के बारे में ऐलान करेगी। पिछली तिमाही पर नजर दौड़ाएं तो सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।— वित्त मंत्रालय वित्त मंत्रालय 30 सितंबर, 2025 को स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए ब्याज दरों की घोषणा करने वाला है। इस बार फैसला बेहद अहम माना जा रहा है। वित्त मंत्रालय हर तीन महीने में PPF, SCSS और SSY समेत पोस्ट ऑफिस की सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए ब्याज दरों की समीक्षा करके नई ब्याज दरों का ऐलान करता है। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2025 के लिए नई ब्याज दरों का ऐलान 30 सिंतबर को किया जाएगा। ये नई दरें 1 अक्तूबर से लागू होंगी। इससे पहले दूसरी तिमाही के लिए ब्याज दरों की समीक्षा जून 2025 में हुई थी, लेकिन तब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा Public Provident Fund (PPF) की ब्याज दर को लेकर है। मौजूदा समय में PPF पर 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है, लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि इसमें कटौती हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो पिछले 50 साल में PPF का ब्याज रेट सबसे निचले स्तर पर आ जाएगा। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।