माँ की कृपा पर दुल्हन की तरह सजाया छठ घाट


न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कुलटी: आसनसोल सीतारामपुर इलाके की रहने वाली 75 वर्षीय अनीता देवी की जिंदगी मे एक बड़ा चमत्कार हुआ है। एक ऐसा चमत्कार जिस चमत्कार की उन्होंने कभी कल्पना तक नही की थी।उम्मीद और आशन्वित सीतारामपुर की रहने वाली 75 वर्षीय अनीता देवी हर वर्ष छठ पूजा करती थी और अपनी कैंसर पीड़ित बेटी रेखा देवी की पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना भी करती थी. रेखा देवी की अगर माने तो उनका शरीर पहले से ही अस्वस्थ रहता था, पर उनको दो वर्ष पहले पता चला की उन्हे कैंसर है. जिसके बाद उनकी इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल मे चल रहा था। ऐसा आम जान में माना जाता है कि कैंसर पीड़ित मरीज जीने की आस खो देता है पर सीतारामपुर मे रह रहे इस परिवार ने हार नही मानी एक तरफ जहाँ अनीता देवी ने अपनी अराध्य छठी मईया से यह मन्नत मांग ली की मईया उनकी बेटी को पूरी तरह स्वस्थ कर दें, वह और भी धूमधाम से उनकी पूजा करेंगी और पूरे घाट को दुल्हन के तरह सजायेंगी, तो वहीं दूसरी ओर जीवन ओर मौत की लड़ाई लड़ रही रेखा देवी भी छठी मईया के भरोसे रह गई और अपनी माँ अनीता देवी के साथ छठ मईया की भक्ति मे लीन हो गई। ऐसे मे छठ के ठीक 6 महीने पहले जब चिकित्सकों ने उनकी जाँच की तो वह हैरान रह गए और वह भी सोंच मे पड़ गए की आखिरकार ऐसा हुआ तो कैसे हुआ। कैंसर पीड़ित रेखा देवी पूरी तरह स्वस्थ हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उनको अस्पताल से छुट्टी तो दे दी। रेखा देवी अब सीतारामपुर मे अपने परिवार के साथ रहती हैं। रेखा देवी भी अपनी माँ अनीता देवी के साथ महापर्व छठ पूजा मे शामिल हुई हैं। उन्होंने छठ घाट के पूरे रास्ते की साफ -सफाई से लेकर साज -सजावट सहित तरह -तरह की लाईट और झूमर लगवाकर दुल्हन की तरह सजवाया है. जिसकी खूब चर्चा भी हो रही है, साथ मे उनके साथ छठी मईया की कृपा से हुई चमत्कार की डंका भी खूब बज रहा है। रेखा देवी की चर्चा छठी मईया के भक्तों में आस्था को और भी मजबूत कर रही है।

