एक महीने के अंदर कैफे को दूसरी बार निशाना बनाया गया

न्यूज़ बॉक्स डेस्क
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर एक बार फिर से हमला। कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेस ओर गोल्डी बराड़ गैंग ने ली। इससे पहले बबर खालसा इंटरनेशनल का नाम सामने आया था। जब पहली बार इस कैफे पर फायरिंग हुई थी। इससे पहले 10 जुलाई को कपिल शर्मा के कैफे पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। कुछ समय पहले ही ओपनिंग हुई है कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे की। एक महीने के अंदर कैफे को दूसरी बार निशाना बनाया गया। गोल्डी ढिल्लो जो कि लॉरेंस गैंग से जुड़ा है उसने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है फायरिंग का। यह भी दावा किया गया है कि।कपिल शर्मा को कॉल किया कपिल ने फोन नहीं उठाया अब अगला टारगेट मुंबई में कपिल शर्मा होगा। Cap कैफे के बाहर भारी तादाद में सरी पुलिस की गाड़िया कैफे के बाहर मौजूद। Rcmp की टीम भी मौके पर। पुलिस को फोन पर जानकारी के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस। कैफे के शीशे के ऊपर साफ गोलियों के निशान नजर आ रहे है।


