कोटा ने रचा इतिहास: 233 फीट ऊंचे रावण दहन ने तोड़ा दिल्ली का रिकॉर्ड

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और सीएम भजनलाल शर्मा भी रहे मौजूद

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोटा (राजस्थान ):दशहरे पर कोटा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बार यहां हुआ रावण दहन सिर्फ परंपरा का नहीं बल्कि एक नया इतिहास रचने का गवाह बना। कोटा में 233 फीट ऊंचे रावण का दहन कर दिया गया, जिसने दिल्ली के 210 फीट वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

कोटा का दशहरा वैसे भी विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन इस बार का आयोजन खास इसलिए रहा क्योंकि इसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद मौजूद रहे। पहले रावण दहन समिति ने 221.5 फीट ऊंचा पुतला बनाने का दावा किया था, लेकिन जब पुतला खड़ा हुआ तो उसकी असल ऊंचाई 233 फीट निकली।

चार महीने की मेहनत से तैयार हुआ यह विशालकाय रावण 13.5 टन वजनी था। इसमें 10.5 टन स्टील, 200 किलो रस्सी और करीब 4000 मीटर मखमली कपड़ा लगाया गया। रावण का चेहरा ही 25 फीट का था, जिसे फाइबर ग्लास से खास डिजाइन किया गया।

अधिकारियों का दावा है कि यह अनोखा पुतला अब एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जाएगा। कोटा के दशहरे की पहचान अब केवल परंपरा नहीं, बल्कि विश्व रिकॉर्ड भी बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *