कोरोना के एक दिन में 864 मरीज -सक्रिय मामलों की संख्या हुयी 4,302

राज्यों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर सुनिश्चित करने की सलाह

नयी दिल्ली :भारत में एक ही दिन में कोरोना मरीजों में 864 की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,302 हो गई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र ने राज्यों को ऑक्सीजन, आइसोलेशन बेड, वेंटिलेटर और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 2 और 3 जून को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय तकनीकी समीक्षा बैठकों के बाद यह सलाह दी गई है । चर्चा में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, आपातकालीन प्रबंधन प्रतिक्रिया (EMR) प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) और दिल्ली के प्रमुख केंद्रीय अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल थे। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मौजूदा कोरोना स्थिति के बीच तैयारियों के उपायों का आकलन करने के लिए भी जानकारी दी गई। अधिकारियों के अनुसार, IDSP के तहत निगरानी इकाइयाँ इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) पर बारीकी से नज़र रख रही हैं। सभी भर्ती मामलों और 5 प्रतिशत ILI मामलों के लिए परीक्षण की सिफारिश की गई है। उभरते वेरिएंट की निगरानी के लिए आईसीएमआर के वीआरडीएल नेटवर्क के माध्यम से संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण के लिए पॉजिटिव एसएआरआई नमूने भेजे जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *