आग पर काबू पाने के लिये मौके पर दमकल की 10 गाड़िया

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता: पश्चिम बंगाल कोलकाता के बंडेल इलाके में शनिवार शाम अचानक से एक दवा की फैक्ट्री मे भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद पुरे इलाके मे अफरा -तफरी का माहौल छा गया। आनन -फानन मे फैक्ट्री मे कार्य कर रहे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुँची दमकल की 10 इंजन आग पर काबू पाने की लगातार प्रयास कर रहे है। आग इतनी भयावह है की फैक्ट्री की आस -पास मौजूद अन्य घरों तक पहुँचने की आशंका जताई जा रही है, जिसे देखते हुए, फैक्ट्री के आस पास मौजूद घरों पर चढ़कर दमकल कर्मी फैक्ट्री मे लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। फैक्ट्री मैं लगी आग से आसपास के पूरे क्षेत्र में धुएं का गुब्बार है। जिससे फैक्ट्री के आस पास रहने वाले लोगों को सांस लेने मे काफी तकलीफ भी हो रही है।
डेज मेडिकल उत्पादक कंपनी है जो कोलकाता बंडेल गेट बालीगंज मे स्थित है। फैक्ट्री का दो ब्लॉक है। एक ब्लॉक लेफ्ट तो दूसरा राईट मे है। फैक्ट्री के लेफ्ट वाले ब्लॉक मे मे आग लगी है. जहाँ पिछले 6 महीने से कंट्रक्शन का काम चल रहा था। वह आग धीरे -धीरे कुछ इस कदर बढ़ी की पुरे फैक्ट्री को अपने चपेट मे ले लिया, दमकल की गाड़िया अब बढ़ा दी गयी है मौके पर अभी कुल 11 दमकल के इंजन काम कर रहे हैं और आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।इस घटना मे दमकल का एक कर्मी बीमार हो गया है जिसे इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल मे भेजा गया है।