सवालों के घेरे में ममता सरकार,
सुरक्षा गार्ड सहित चार गिरफ्तार
मेडिकल जांच में पीड़िता की गर्दन और छाती पर खरोंच के निशान मिले
पीड़िता का आरोप बंद कमरे में बलात्कार का प्रयास किया गया
भाजपा का टीएमसी पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता:कोलकाता के लॉ कॉलेज में कथित तौर पर बलात्कार की शिकार हुई 24 वर्षीय लॉ छात्रा की मेडिकल जांच में शारीरिक हमले के कई निशानों की पुष्टि हुई है। मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता की गर्दन और छाती पर खरोंच के निशान बताए गए हैं। चिकित्सा प्रक्रिया में किए गए यूरीन प्रेग्नेंसी टेस्ट में निगेटिव रिजल्ट मिले है । कोलकाता पुलिस ने शनिवार को पुष्टि की है कि मामले के सिलसिले में एक चौथे व्यक्ति, साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में तैनात एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान गार्ड बार-बार जवाब बदल रहा था। सीसीटीवी फुटेज में घटना के समय उसे परिसर में देखा गया है। इस गिरफ्तारी के साथ ही हिरासत में लिए गए लोगों की कुल संख्या चार हो गई है। अपराध में सीधे तौर पर शामिल होने के तीनों आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं।
पश्चिम बंगाल में लड़कियां सुरक्षित?
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने इस घटना को बहुत दर्दनाक और गंभीर है।अठावले ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की एक डॉक्टर के साथ हुयी घटना का जिक्र करते हुए कहा क्या पश्चिम बंगाल में लड़कियां सुरक्षित हैं ? सीएम ममता बनर्जी के राज्य में महिलायें की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं है।
क्या बोले कल्याण बनर्जी
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा- कुछ लोग इस तरह का अपराध करते हैं, लेकिन अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ बलात्कार करे तो क्या किया जा सकता है। क्या स्कूलों में पुलिस होगी? पीड़िता की सुरक्षा कौन करेगा? यह एक सरकारी कॉलेज है। क्या पुलिस हमेशा वहां रहेगी? “