बीच बचाव करने पहुंची पुलिस पर भी पत्थरबाज़ी
महेशतल्ला में तनाव , पुलिस बल तैनात

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता :महेशतल्ला स्थित रबिन्द्र नगर इलाके मे एक मुस्लिम के दुकान के सामने कुछ हिंदूओं द्वारा तुलसी का पेड़ लगाकर एक बेदी बनाने को लेकर दो समुदाय आपस मे भिड़े। दोनों समुदायों के बीच चले लाठी डंडे। दोनों समुदायों के बीच पहुंची पुलिस पर भी लोगों ने की पत्थर बाजी। जवाबी कार्रवाई मे पुलिस ने किया लाठी चार्ज आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
उग्र दोनों समुदायों के लोगो ने कई वाहनों मे की तोड़फोड़। कुछ उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को भी दिया अंजाम। पूरे इलाके में तनाव। मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल की तैनात।

