क्या अपराधियों का अड्डा है ‘सुखबृष्टि’ अपार्टमेंट ?

बिहार-बंगाल के संयुक्त अभियान में 5 गिरफ्तार
पटना के अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में शूटर तौसीफ़ अरेस्ट

पारस हॉस्पिटल फायरिंग मामले पर कार्तिकेय शर्मा पटना एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता

कोलकाता: बिहार और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा शनिवार तड़के कोलकाता के पास न्यू टाउन स्थित एक आवासीय परिसर में संयुक्त अभियान के दौरान, 17 जुलाई को पटना के एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना के बाद पाँचों लोग भागने के लिए पटना से कोलकाता भाग गए। पुलिस अधिकारीके मुताबिक , “गिरफ्तार किए गए पाँच लोगों में से चार का इस हत्या से सीधा संबंध है। पाँचवें व्यक्ति की भूमिका का पता लगाया जा रहा है। उनके मोबाइल टावर सिग्नल ट्रैक करते समय उनका सुराग मिला। बिहार पुलिस उन्हें कोलकाता की एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड की माँग करेगी।
“गौरतलब है कि जब यह घटना हुई, तब गैंगस्टर चंदन मिश्रा एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहा था। मिश्रा पर 12 हत्याओं सहित 24 मामले दर्ज थे।
कुख्यात चन्दन मिश्रा को पारस अस्पताल में गोलियों से छलनी करने के बाद शूटर तौसीफ़ उर्फ़ बादशाह कोलकाता भाग गया था, लेकिन अपनी बहन के मोबाइल पर कॉल करना उसे भारी पड़ गया और आखिरकार उसके ठिकाने तक पटना पुलिस पहुँच गई। तौसीफ़ को कोलकाता के आनंदपुर के जिस गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया वहां उसके अलावा चार अन्य लोग भी थे जिनमे दो महिलाये भी थी। कोलकाता के साथ ही पटना और बक्सर में छापेमारी करके भी आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
कोलकाता के आनंदपुर स्थित एक गेस्ट हॉउस में शनिवार की रात बिहार stf और बंगाल पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पांच लोग गिरफ्तार किये गए. जिनमे मुख्य शूटर तौसीफ़ रजा उर्फ़ बादशाह भी था। अन्य लोगो में उसका रिश्तेदार निशु खान,सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला अल्पना दास भी शामिल थे। यह बात सामने आई की उन्हें घटना को अंजाम देने की ख़ुशी में पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने अय्याशी का इंतजाम करवाया था। गिरफ्तार निशु पटना के समनपुरा का रहनेवाला है। जो पारस अस्पताल के पीछे वाला इलाका है। निशु ही कुछ महीने पहले स्कूटी से एक्सीडेंट कर गया था जिसके बाद उसका ईलाज पारस अस्पताल में लम्बे समय तक चला था। तौसीफ़ ही उसका अटेंडेंट बनकर जाता था। अस्पताल के चप्पे चप्पे से वो वाकिफ था। कई अस्पताल के स्टॉफ से भी उसके सम्पर्क थे। अभी भी निशु विकलांग है। जबकि हर्ष उर्फ़ हरीश और भीम कुमार बक्सर के रहनेवाले है और शेरू के लिए काम करते है। हर्ष ने ही चन्दन मिश्रा की रेकी की थी।
जिन पांच शूटराें ने वारदात काे अंजाम दिया उनमें ताैसीफ उर्फ बादशाह, माेनू, बलवंत, अभिषेक और नीलेश शामिल है। सूत्रों के अनुसार हर्ष मोनू और बलवंत चन्दन मिश्रा के पेरोल पर बाहर आने के बाद उसके गाँव उससे मिलने भी गए थे। जिसके बाद चन्दन को शक हो गया था की उसकी रेकी हो रही है। इसी बीच 13 जुलाई को शेरू ने चन्दन से फोन पर बात कर हालचाल भी पूछा था। चन्दन ने बोला था की रेकी करवा रहे हो इस पर दोनों के बीच बहस भी हुई थी। सूत्रों के अनुसार पारस अस्पताल के पहले चन्दन पर पटना एम्स और पटना के एक मॉल में भी हमले की कोशिश की गई थी लेकिन सफल नहीं हुए थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तौसीफ़ बहुत शातिर है लेकिन उसने एक गलती कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वो गयाजी गया था जहाँ उसकी बहन का ससुराल है। वही से उसने बहन के मोबाइल से अपनी माँ से बात की थी। जिस वक़्त उसने मा से बात की थी उसकी माँ पुलिस की निगरानी में थी। इसके बाद उसकी बहन से भी पूछताछ हुई थी।
आनंदपुर से पहले बिहार एस टी एफ ने एक बड़ी करवाई शनिवार की सुबह कोलकाता के न्यूटाउन में की थी। कोलकाता के न्यूटाउन इलाके से 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया था । पटना एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से न्यूटाउन के हाई-एंड ‘सुखबृष्टि’ अपार्टमेंट में छापेमारी की। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पहले एम-70 ब्लॉक की तीसरी मंजिल से दो संदिग्धों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ के बाद एम-73 ब्लॉक की पांचवीं मंजिल से चार और शूटरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक और सेतुराज की पहचान हुई है, जो पिछले छह महीनों से इस अपार्टमेंट में किराए पर रह रहे थे। इनके पास एक वाहन भी था, जिसे छिपाने की आशंका बसंती हाईवे के पास के किसी अपार्टमेंट में जताई जा रही है। पुलिस ने कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं।
उल्लेखनीय है कि यह वही ‘सुखबृष्टि’ अपार्टमेंट है, जहां 9 जून 2021 को एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी। उस समय बंगाल एसटीएफ ने पंजाब के दो खतरनाक गैंगस्टरों जयपाल भुल्लर और जस्सी को मार गिराया था। अब एक बार फिर उसी अपार्टमेंट में अपराधियों की गिरफ्तारी ने उसकी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *