क्या ‘भारत’ जीतेगा क्रिकेट विश्व कप

क्या ‘भारत‘ जीतेगा क्रिकेट विश्व कप ?
2006 में पहली बार टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था और इसके एक साल बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का सबसे पहला खिताब भारत ने अपने नाम किया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। आईसीसी वर्ल्ड कप जहां हर चार साल में एक बार खेला जाता है, तो वहीं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप हर दो साल में एक बार कराया जाता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 9वां एडिशन है।
हमने आला तालिका में 2007 से लेकर 2022 तक कौन विजेता और उपविजेता बना उसका विवरण दिया है

भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की सबसे प्रबल दावेदार है। उसके लिए समीकरण बिलकुल सीधा है। टीम इंडिया अफगानिस्तान और बांग्लादेश को मात दे चुकी है। अगर वो सुपर-8 राउंड के अपने बाकी बचे तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मात देने में सफल होती है तो टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अगर भारतीय टीम को इस मुकाबले में हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार भी मिलती है तो वो भी उसके लिए परेशानी का सबब नहीं होगी। बशर्ते ये हार बहुत बड़े अंतर से ना हो। भारतीय टीम का मौजूदा रन रेट 2.43 का। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत बड़े अंतर से हार ही भारतीय टीम को सेमीफाइनल में एंट्री करने से रोक सकती है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान नेट रन रेट की सीढ़ी पर चढ़कर ही भारतीय टीम को पीछे छोड़ सकते हैं।