क्या भारत में घट गई हिंदुओं की आबादी ? रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा!

आज देश के कई प्रमुख अखबारों मे भारत सहित कई देशों मे धार्मिक हिस्सेदारी पर रिपोर्ट छापी कई है

प्रधानमंत्री की सलाहकार परिषद की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, हिंदुओं, जैन और पारसियों की हिस्सेदारी घटी है, जबकि मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और सिखों की हिस्सेदारी बढ़ गई है.भारत में हिंदुओं की जनसंख्या घट गई है. रिपोर्ट की मानें तो भारत में हिंदुओं की आबादी में 7.8 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है, जबकि मुस्लिमों की आबादी हिस्सेदारी में 43 फीसदी का इजाफा हुआ है. प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक अध्ययन से पता चला है कि भारत में हिंदुओं की जनसंख्या हिस्सेदारी में 1950 और 2015 के बीच 7.8% की तेजी से गिरावट आई है, जबकि कई भारत के पड़ोसी देशों में उनके बहुसंख्यक समुदाय की आबादी में उछाल देखा गया है. प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद ने अपनी रिपोर्ट में दुनिया भर के 167 देशों के रुझानों का अध्ययन किया. इस रिपोर्ट को मई 2024 में जारी किया गया.रिपोर्ट के मुताबिक, एक ओर जहां भारत में बहुसंख्यक हिंदुओं की आबादी हिस्सेदारी कम हुई है, वहीं दूसरी ओर मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और सिखों सहित अन्य अल्पसंख्यकों की जनसंख्या हिस्सेदारी बढ़ी है. हालांकि, जैन और पारसियों की संख्या में कमी आई है. साल 1950 और 2015 के बीच की अवधि में भारत में मुस्लिम आबादी में 43.15% की वृद्धि हुई है, जबकि ईसाइयों में 5.38%, सिखों में 6.58% और बौद्धों में मामूली इजाफा देखा गया है. प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद ने 1950 और 2015 के बीच यानी 65 साल के जनसंख्या में हुए बदलावों पर अध्ययन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *