
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
लखनऊ :टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह यूपी में बनेंगे अफसर स्पोर्ट्स डायरेक्टर ने फाइल सरकार को भेजी। टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द यूपी में शिक्षा विभाग के अधिकारी बनेंगे उन्हें स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी मिलेगी। खेल विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएसए के पद पर नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इस प्रस्ताव को सीएम योगी की तरफ से जल्द मंजूरी दिए जाने की उम्मीद है। वित्त विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग ने इस प्रस्ताव की पुष्टि की है। दरअसल इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी को बीएसए या पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी के पद पर सीधी नियुक्ति दिए जाने का प्रावधान है। इस नीति के तहत रिंकू सिंह को नौकरी दी जा रही है बीते 17 दिन पहले क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की 8 जून को लखनऊ में रिंग सेरेमनी हुई थी इसमें सपा मुखिया समेत 250 से ज्यादा वीआईपी शामिल हुए थे।
गौरतलब है कि 18 नवंबर को क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी काशी में होनी थी लेकिन शादी की डेट बढ़ा दी गई है।