भावनगर संवाददाता

भावनगर :गुजरात के भावनगर के पालीताणा के ग्रामीण इलाके में एक साथ दस से अधिक शेर देखे गए। हाल ही में गुजरात में शेरों की गिनती पूरी की गई है। उसके बाद भावनगर जिले में नानीमाल ग्राम्य इलाके में रात के समय का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां दस से अधिक शेर जंगल से रिहायशी इलाकों में गस्त लगाते हुए कैमरे में कैद हुए। शेरो का ये वीडियो वायरल होने के बाद आसपास के गांव में लोग काफी दहशत में है। ये शेर जंगल से गांव की ओर जाते देखे गए है। आजकल ऐसी चर्चा यहाँ के निवासियों में आम है।