ग्वालियर राजघराने कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन !

ग्वालियर  राजघराने  कि  राजमाता माधवी  राजे सिंधिया  का  निधन !

ग्वालियर राजघराने कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन !

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता व ग्वालियर राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया है। उनका इलाज पिछले दो महीनों से दिल्ली के एम्स में चल रहा था। आज सुबह 9.28 बजे उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली।

नेपाल के शाही परिवार से था माधवी का नाता

माधवी राजे सिंधिया नेपाल के शाही परिवार से नाता रखती थीं। उन्हें किरण राज्य लक्ष्मी के नाम से भी जाना जाता था। उनके दादा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं। साल 1966 में ग्वालियर के महाराजा माधवराव सिंधिया से उनकी शादी हुई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, माधवी की उम्र 70 साल थी। वह अपने बेटे ज्योतिरादित्य का काफी सपोर्ट करती थीं। ज्योतिरादित्य ने जब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला किया था तो माधवी ने उनका सपोर्ट किया था। 

माधवी के पति और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया का 30 सितंबर 2001 में निधन हो चुका है। इस दौरान माधवी के सक्रिय राजनीति में आने की खबरें उड़ीं लेकिन माधवी ने खुद को राजनीति से दूर ही रखा। 

ज्योतिरादित्य के बारे में कहा जाता था कि वह अपनी मां माधवी के मार्गदर्शन के बिना कोई फैसला नहीं लेते थे। ज्योतिरादित्य की पत्नी प्रियदर्शनी भी माधवी का समय-समय पर मार्गदर्शन लेती थीं। 

नेताओं ने व्यक्त किया शोक
उनके निधन पर संस्कृति, पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया है. लोधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूजनीय माताजी माधवी राजे सिंधिया के निधन का दु:खद समाचार मिला. परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें, ॐ शांति शांति!!’ माधवी राजे के निधन पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने जताया शोक. उन्होंने कहा, कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माता माधवी राजे सिंधिया के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *