चीनी हैंडलर्स से जुड़ा ऑनलाइन जॉब फ्रॉड गिरोह बेनकाब, तीन गिरफ्तार

₹5 लाख नकद, 5 मोबाइल फोन, 10 बैंक पासबुक और 14 चेकबुक बरामद

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन जॉब फ्रॉड के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के तार चीन के नागरिकों से जुड़े हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से ₹5 लाख नकद, 5 मोबाइल फोन, 10 बैंक पासबुक और 14 चेकबुक बरामद की गई हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सब्बीर अहमद (43 वर्ष), मोहम्मद सरफराज (32 वर्ष) और मोहम्मद दिलशाद (20 वर्ष) के रूप में हुई है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी फर्जी ऑनलाइन जॉब ऑफर के नाम पर लोगों से निवेश करवा कर रकम ठगते थे और बाद में उसे क्रिप्टो करेंसी (USDT) में बदलकर चीनी नागरिकों को ट्रांसफर कर देते थे।

तिलक नगर की रहने वाली एक नर्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पेज “Alos12” पर पार्ट टाइम जॉब ऑफर देखकर उसने एक टेलीग्राम ग्रुप जॉइन किया। वहां उसे उच्च रिटर्न का लालच देकर टास्क बेस्ड जॉब में निवेश करने को कहा गया। धीरे-धीरे उससे ₹15.94 लाख रुपये ठग लिए गए।

साइबर थाना की टीम ने तकनीकी व बैंक ट्रांजेक्शन विश्लेषण के आधार पर उत्तम नगर से सब्बीर अहमद को पकड़ा, जिसके बाद बटला हाउस से मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार किया
पूछताछ में दिलशाद ने बताया कि वह टेक्नोलॉजी में निपुण है और लगभग एक साल पहले उसकी संपर्क एक चीनी नागरिक से टेलीग्राम पर हुआ था। चीनी नागरिक ने उससे धोखाधड़ी के पैसों के लिए भारतीय बैंक खाते उपलब्ध कराने का काम सौंपा था, जिसके बदले में उसे 5% कमीशन मिलता था।

दिलशाद और सरफराज बैंक खाते जुटाकर उनमें ठगी की रकम जमा करवाते थे, फिर रकम निकालकर उसे क्रिप्टो करेंसी में बदलकर चीनी हैंडलर्स को भेजते थे। वहीं सब्बीर अहमद नकद निकासी में मदद करता था और उसे 1% कमीशन मिलता था।

पुलिस जांच में अब तक 26 अन्य शिकायतें सामने आई हैं, जिनमें इन्हीं खातों का उपयोग हुआ था। अब तक करीब ₹2.60 करोड़ रुपये इन खातों में घुमाए जाने के प्रमाण मिले हैं। पुलिस अन्य सहयोगियों और अंतरराष्ट्रीय धन-प्रवाह की कड़ियों को जोड़ने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *