इलाके में भारी तनाव


न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
उत्तर दिनाजपुर : उतर दिनाजपुर ज़िले के चोपड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 20 वर्षीय युवती नर्गिस परवीन की हत्या कर आरोपी युवक सुल्तान ने खुद चोपड़ा थाना पहुंचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नर्गिस परवीन की शादी सुल्तान नामक युवक से तय हुई थी। बीते कल सुबह से ही नर्गिस लापता थी। काफी तलाश के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो युवती के परिजनों ने सुल्तान और उसके परिवार के खिलाफ चोपड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शाम को घटनाक्रम में नया मोड़ तब आया जब आरोपी सुल्तान स्वयं थाना पहुंचकर युवती की हत्या की बात कबूल ली और आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने रात को चुटियाखोर ग्राम पंचायत अंतर्गत एक चाय बागान से नर्गिस का शव बरामद किया।
आज सुबह से ही लक्ष्मीपुर इलाके में घटना को लेकर आक्रोश फैल गया। मृतका के परिवारजनों के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। खबर मिलते ही चोपड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की।फिलहाल मामले की जांच जारी है और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।