बिहार जाने वाले यात्रियों के लिये चलाई कई स्पेशल ट्रेन
कोलकाता और हावड़ा के घाटों पर विशेष तैयारी

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकता।छठ पूजा के मौके पर कोलकाता और हावड़ा में गंगा घाट पर विशेष तैयारी गंगा घाटों पर लगी भीड़ सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और गंगा के घाटों पर पुलिस एनडीआरएफ और गोताखोरों तैनाद , तालाब एवं कृत्रिम जलाशय-कोलकाता में छठपूजा के लिए निगम ने कुल 188 स्थानों पर की व्यवस्था की है। इससे पूर्व छठ पर्व पर बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने विशेष इंतज़ाम किये।

आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर रेलवे ने इस बार एक बड़ी तैयारी की। जिस तैयारी के तहत रेलवे ने रेलवे स्टेशनो पर छठ गीत की धून बजाने का फैसला तो लिया साथ मे रेलवे ने भारतीय रेल की सेमी हाई-स्पीड और आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मे भी छठ के गीत बजाने का काम कर मंत्र मुग्ध करने का काम किया है। जिससे ट्रेन मे सफर करने वाले यात्री ही नही बल्कि रेलवे स्टेशनो पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों ने भी गीत का लुत्फ़ उठाया। ट्रेन मे सफर कर रहे रेल यात्रियों माने तो उन्होंने यह कभी सोंचा भी नही था की उनको छठ पर्व के मौके पर रेलवे द्वारा इतनी सुविधा प्राप्त होगी।कई यात्रियों ने बिहार में आने वाले चुनाव के मद्देनज़र भी सुविधा और सुरक्षा को जोड़कर बताया।