अब स्कूल बैग के निशान पर वोट मांगेगे प्रशांत किशोर

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
पटना :भारत निर्वाचन आयोग ने आज प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा और मुकेश साहनी की विकाशशील इंसान पार्टी को नया चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। राष्ट्रीय लोक मोरचा को गैस सिलेंडर, जनसुराज पार्टी को स्कूल बैग और वी आई पी को नाव छाप दिया है।
बिहार में परिवर्तन का शंखनाद कर चुके जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का सर्वाधिक फोकस शिक्षा और रोजगार पर है। इसी को ध्यान में रखते हुए जन सुराज ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह “स्कूल बैग” की मांग की थी, जिसे आयोग ने स्वीकार कर लिया है. निर्वाचन आयोग ने जन सुराज पार्टी को चुनाव चिन्ह “स्कूल बैग” आवंटित कर दिया है. जन सुराज के सभी 243 प्रत्याशी “स्कूल बैग” के निशान पर चुनाव लड़ेंगे. बिहार में 243 प्रत्याशी अब इसी चुनाव-चिह्न पर वोट मांगेंगे।