अहमदाबाद विमान हादसे की सबसे दर्दनाक तस्वीर



न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
अहमदाबाद:अहमदाबाद के मेघानी नगर में हुआ विमान हादसा देश को झकझोर देने वाला है। मरने वालों में सिर्फ विमान में सवार लोग ही नहीं, बल्कि वे आम लोग भी शामिल हैं जो उस बस्ती में रहते थे, जहां विमान गिरा।इसी हादसे में एक माँ की ममता और उसका दर्दनाक संघर्ष अब सबको रुला रहा है।
नाम है सीता पटनी, मेघानी नगर में चाय की टपरी चलाती थी। हादसे के पहले बेटा माँ को टिफिन देने आया था और माँ थोड़ी दूर गई थी की अचानक विमान गिरा। 15 साल का बेटा जहाँ बैठा था वहाँ आग के गुब्बारे दिखाई देने लगे थे। चंद सेकंडों में आग का ऐसा बवंडर उठा कि पूरा इलाका जलने लगा। और इस भीषण हादसे की चपेट में आ गया सीता का बेटा आकाश।लेकिन मां ने हार नहीं मानी। सीता पटनी अपने बच्चे को बचाने के लिए उस आग के बवंडर से लड़ती रहीं। वो चीखती रहीं, दौड़ती रहीं, मदद की गुहार लगाती रहीं। लेकिन जब तक लोग पहुंचते, आकाश दम तोड़ चुका था। सीता खुद भी 50% तक जल चुकी हैं। उनका इलाज अहमदाबाद के उसी अस्पताल में चल रहा है। उन्हें अब तक ये नहीं बताया गया है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है।


