प्रदेश में कोविड पॉजिटिव संक्रमितों का आंकड़ा 15 हुआ

जयपुर: जयपुर में कोरोना से हुई इस साल पहली मौत। SMS अस्पताल में लावारिस मरीज की मौत से मचा हड़कंप। रविवार को अस्पताल में हुई इस मौत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है !
मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, SMS अस्पताल प्रशासन ने की पुष्टि।अब जिनोम सीक्वेंसिंग से पता चलेगा कौनसा था वेरिएंट
रविवार को हुई थी मौत, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आज खुला राज! मरीज कोरोना संक्रमित निकला .
राजस्थान में आज का कोविड अपडेट –
- आज (26.05.25) कुल 8 मामले सामने आए – 3 AIIMS जोधपुर से, और एक-एक मामला SNMC जोधपुर, RNT उदयपुर, राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर, बी लाल लैब जयपुर, और EHCC जयपुर से।
– 26 वर्षीय महिला, डीडवाना
– 40 दिन का बच्चा, अन्य राज्य से
– 55 वर्षीय महिला, जोधपुर
– 55 वर्षीय पुरुष, जोधपुर
– 29 वर्षीय महिला, उदयपुर
– 26 वर्षीय पुरुष, जयपुर
– 35 वर्षीय पुरुष, जयपुर
– 36 वर्षीय महिला, जयपुर
- इस वर्ष अब तक कुल 23 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 1 की मौत हुई है।
- 26 वर्षीय पुरुष, जयपुर निवासी, टीबी के सह-रोगी, पिछले दो महीनों से इलाजरत, की 25.05.25 को मौत हुई। उनका कोविड टेस्ट 24.05.25 को पॉजिटिव आया था।
- अब तक इस वर्ष के कुल मामले इस प्रकार हैं:
अजमेर – 2
बीकानेर – 1
डीडवाना – 3
जयपुर – 6
जोधपुर – 4
फलोदी – 1
सवाई माधोपुर – 1
उदयपुर – 4
अन्य – 1