
राजस्थान में मौसम काफी तेजी से बदल रहा है. कही बारिश तो कही लू का असर। जैसलमेर में देर रात रेतीले तूफान का प्रभाव आज सुबह भी देखने को मिला। इस तूफान के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई। सुबह के समय कोहरे जैसा धुंधलापन था। जिसके चलते घरों की छतों पर बने कमरों में धूल की परतें जम गई। ऐतिहासिक सोनार दुर्ग और नजदीकी शहरी इलाके से सामान्यत काफी दूरी तक दृश्यता रहती है। लेकिन इस तूफान के कारण पूरे क्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया।
राजस्थान बीती रात आंधी की रफ़्तार दर्ज
सीकर 81 km/h
फतेहपुर 80 km/h
जोधपुर 78km/h
लूणकरणसर 76km/h
बीकानेर 64km/h
चूरू 74km/h
झुझुनूँ 72 km/h
संगरिया 61 km/h
गंगानगर 56 km/h
जयपुर 56 km/h
27 मई तक दिन और रात में चलेगी हीटवेव
जैसलमेर जिले में 4-5 दिनों तक हीटवेव से राहत की संभावना नहीं है। अब दिन के साथ रात में भी हीटवेव चलेगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगले कुछ दिन लू का प्रभाव तेज होगा और दिन के साथ रात में भी गर्म हवाएं चलेगी। कल 26 मई को ऑरेंज और 27 मई को हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।