सत्य मार्ग पर चलने वाला होता है सदा विजयी

न्यूज़ बॉक्स सवाददाता
पटना ; राजद और परिवार से बेदखल होने के बाद लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने सार्वजनिक मंचों पर चुप्पी साध तो रखी है लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय बने हुए हैं। आज सुबह तेज प्रताप यादव ने एक नया ट्वीट कर अपनी मौन राजनीतिक स्थिति के बीच विचार साझा किए।
तेज प्रताप यादव ने ट्वीट में लिखा “सत्य मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति होता है सदा विजय। हमें सदैव सत्य मार्ग पर चलना चाहिए। सच का मार्ग कठिन अवश्य है, पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की ही होती है। राजा हरिश्चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त किया। पांडवों ने भी सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में पराजित किया।”
तेज प्रताप के इस ट्वीट को राजनीतिक गलियारों में बड़ी गंभीरता से देखा जा रहा है। भले ही वे इस समय पार्टी गतिविधियों से अलग-थलग नजर आ रहे हों, लेकिन ये बयान भविष्य की किसी राजनीतिक भूमिका की ओर इशारा कर रहा हैं।
राजनीतिक तौर पर मानना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव का यह ट्वीट आत्मविश्वास और दृढ़ता का संदेश है, जिससे संकेत मिलता है कि तेज प्रताप अब भी खुद को सक्रिय राजनीति से बाहर नहीं मानते।