कोलकाता से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव
“राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला सर्वोपरि”

पटना :तेज प्रताप के “जयचंद” बयान पर बोले तेजस्वी – पार्टी और बिहार के भले के लिए हुआ फैसला, डबल इंजन सरकार को बताया फ्लॉप। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को कोलकाता से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने न सिर्फ बिहार की डबल इंजन सरकार को जमकर घेरा, बल्कि अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव के ‘जयचंद’ वाले ट्वीट पर भी संयमित प्रतिक्रिया दी।
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में ट्वीट कर इशारों में पार्टी में कुछ नेताओं को “जयचंद” कहा था। इस पर जब मीडिया ने तेजस्वी यादव से सवाल किया तो उन्होंने स्पष्ट कहा – “राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो निर्णय लिया है, वह पार्टी और बिहार की भलाई के लिए है। उनके निर्णय के आगे मैं कुछ नहीं कहूंगा। मैं किसी के निजी जीवन पर कोई टिप्पणी नहीं करता।”
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था सब कुछ चरमराया हुआ है। उन्होंने डबल इंजन सरकार को पूरी तरह से फ्लॉप बताया और कहा –”बिहार की जनता अब ऊब चुकी है। मुख्यमंत्री किसी भी गंभीर मुद्दे पर अफसोस जताते नहीं दिखते। उन्हें शायद पता ही नहीं कि राज्य में क्या हो रहा है।” उन्होंने कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है।”ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब बिहार में गोलीबारी की घटना न हो। मुख्यमंत्री के आवास के पास भी गोलियां चल रही हैं। सचिवालय के सामने अपराध हो रहे हैं। प्रशासनिक अराजकता फैली हुई है।”
दलित बच्ची की संदिग्ध मौत का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि किसी नेता ने उस मुद्दे पर एक शब्द तक नहीं कहा। “यह सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगी है। जनता की पीड़ा और न्याय की बात अब इस सरकार के एजेंडे में नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता पक्ष बार-बार 15 साल के राजद शासन की बात करता है, जबकि अब उन्हें जवाब देना चाहिए कि उन्होंने अपने 15 साल में क्या किया।
“सिर्फ सवाल पूछने से काम नहीं चलेगा, अब जवाब देने का समय है। जनता सब देख रही है और इस बार नई सोच के साथ हम जनता के बीच जाएंगे।”तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय आया है जब आरजेडी के अंदरखाने उठे मतभेदों को लेकर चर्चा जोरों पर है। वहीं डबल इंजन सरकार पर उनके हमले से स्पष्ट है कि राजद आगामी विधानसभा चुनावों में आक्रामक रणनीति अपनाने वाली है।