109 करोड़ से अधिक की ड्रग्स पकड़ी गयी, 26 विदेशी गिरफ्तार

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने दिल्ली-एनसीआर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है। यह अभियान 21 से 23 अक्टूबर तक चलाया गया। इस दौरान ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री और सप्लाई चैन को निशाना बनाकर बड़ी मात्रा में नशा बरामद किया गया।
ग्रेटर नोएडा में एक फार्महाउस पर छापे में 11.40 किलो एम्फ़ेटामाइन और 110 किलो से ज्यादा केमिकल मिले, जिनका इस्तेमाल नशा बनाने में होता था। गिरोह के मुख्य सरगना को गुरुग्राम से पकड़ा गया, जिसके पास से 1.33 किलो एम्फ़ेटामाइन बरामद हुई।
इसके बाद पश्चिमी दिल्ली में एक गोदाम पर भी छापा मारा गया। यहां भीड़भाड़ और संकरी गलियों के कारण टीम को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद DRI और दिल्ली पुलिस ने मिलकर कार्रवाई को सफल बनाया। इस जगह से 7.79 किलो कोकीन, 1.87 किलो हेरोइन, 3.54 किलो एम्फ़ेटामाइन, 2 किलो गांजा और कैश 37 लाख रुपये मिला।
कुल मिलाकर 108.81 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का नशा और 115 किलो से ज्यादा केमिकल जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान 26 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
