काफी अरसे पहले बॉर्डर क्रॉस करके आए थे भारत में
10 महिला, 10 पुरुष, 5 बच्चे भी शामिल

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली/कानपूर : अवैध रूप से राजधानी दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 25 बांग्लादेशियों को पकड़ा है। इन सभी को आगे डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है। साउथ ईस्ट दिल्ली की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या ने बताया कि इस मामले में की जा रही छानबीन के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था। फिर उन दोनों से विस्तृत छानबीन हुई तो पता चला कि उनके और लोग उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में छुपे हैं।
पुलिस टीम तुरंत रातों-रात कानपुर देहात इलाके में पहुंची वहां से 23 बांग्लादेशियों को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि यह लोग अलग-अलग इलाकों में काम करते थे। लेकिन उनके पास भारत में रहने का कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला। इन सभी को फिलहाल सराय काले खा के टेंपरेरी डिटेंशन सेंटर में रखा गया है। आगे की कार्रवाई पूरी होने के बाद इन सभी को आगे डिपोर्ट करने के लिए भेजा जाएगा।
पकड़े गए 25 बांग्लादेशी में से 10 महिला, 10 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं। इस साल अब तक साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट को पुलिस टीम 235 अवैध बांग्लादेशियों का पता लगा करके उन्हें आगे डिपोर्ट करने की कार्रवाई कर चुकी है। आगे अभी प्रयास किया जा रहा है।