
न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
कोलकाता: दुर्गापूजा के ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टेन महेंद्र सिंह धोनी कोलकाता पहुंच चुके है।बीते कल दोपहर एयरपोर्ट से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एक कार में बिठाया गया। जहा से वह एक निजी कंपनी के विज्ञापन की शूटिंग के लिए रवाना हो गये। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धोनी अगले दो दिनों तक कोलकाता में रहेंगे। वह कंपनी के विज्ञापन अभियान की शूटिंग के साथ-साथ कंपनी के प्रबंधकों और कर्मचारियों से भी मिलेंगे। बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम कंपनी के न्यूटाउन कार्यालय में आयोजित किया जायेगा। जानकारी के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भी देवी पक्ष के पहले दिन शहर आ सकते हैं। दरअसल, कपिल देव व रोहित शर्मा भी उक्त स्टील कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर हैं। संभावना जताई जा रही है कि तीनों विश्व कप विजेता कप्तान एक साथ इस कार्यक्रम में भाग ले सकते है। बताया जा रहा है कि तीनों दिग्गज कंपनी के वार्षिक आम सभा में भी शामिल हो सकते हैं।