देश के कई राज्यों में बारिश मचाएगी तांडव

IMD का रेड अलर्ट -पहाडों से मैदान तक बारिश का कहर जारी

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :देश में लगातार बारिश का दौर जारी है। कई जगहों पर नदियों का जलस्तर बढ़ने से लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। वहीं, अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने 15 जुलाई के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उधर पश्चिम भारत में महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में भारी बारिश के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी में फिर से मानसून सिस्टम एक्टिव होने शुरू हो चुका है। यह पूर्वी राज्यों की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर एरिया अब पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर बढ़ रहा है। इसके बाद उत्तरी-पश्चिमी हिस्सों जैसे कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगा। इसकी वजह से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 16 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी से निकला एक साइक्लोनिक पूर्व-पश्चिम दिशा में फैला मानसूनी ट्रफ भी इस प्रणाली से होकर गुजर रहा है। यह परिसंचरण जब अंदरूनी भागों में पहुंचेगा, तब यह झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के त्रिसीमा क्षेत्र पर अगले तीन दिनों तक बना रहेगा। इसके बाद यह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ेगा। वहीं, मौसम विभाग राजस्थान में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 15 जुलाई को 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, अंबेदकर नगर, चंदौली, प्रयागराज, बलिया में भारी बारिश की संभावना जताई गई है

बिहार के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। आरा, पटना, नालंदा, लखीसराय, जमुई, औरंगाबाद, जमुई, रोहतास में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, समस्तीपुर, सारण में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

पहाड़ी राज्‍य उत्‍तराखंड में तीव्र बारिश का दौर जारी है।राजधानी देहरादून सहित कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। 15 जुलाई 2025 को यहां के देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का क्रम बना रह सकता है।

हिमाचल प्रदेश 15 जुलाई 2025 को हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह भारी बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग ने 15 जुलाई को चम्बा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।वहीं 16 जुलाई को लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर बाकी सभी 10 जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। वहीं 17 जुलाई को चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर में फिर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ओडिशा, बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट–15 जुलाई को ओडिशा, तटीय गंगा पश्चिम बंगाल, दक्षिण-पूर्वी झारखंड और 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्ष होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *