

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर नवजात शिशु के लिए भगवान बना एक ट्रक ड्राइवर।एक्सप्रेस वे से निकल रहे एक ट्रक ड्राइवर ने नवजात शिशु के पड़े होने की पुलिस को दी सूचना।
सूचना पर पहुंची PRV पुलिस ने करीब एक घंटे की मेहनत के बाद हवाई पट्टी के पास झाड़ियों से शिशु को किया बरामद।PRV के दोनों जवानों ने बच्चे को स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ कराया भर्ती।ज़िला अस्पताल से लखनऊ शिशु गृह सकुशल गया भेजा।
