बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक कल

न्यूज़ बॉक्स संवाददाता
नयी दिल्ली :बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक कल करीब 6 बजे शाम में शुरू होगी। पीएम मोदी सामने सभी पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्य आई हिस्सा लेंगे। जिसमें पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन की प्रक्रिया में शामिल होंगे। एनडीए का उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेगा।
इससे पहले – पिछले हफ़्ते संसद भवन परस्पर में NDA लीडर्स की अहम बैठक हुई थे जिसमे उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए – पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत कर दिया था
बता दें कि चुनाव आयोग ने 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा – नामांकन की आख़िरी तिथि 21 अगस्त है इसी दिन एनडीए अपनी ताक़त भी प्रदर्शित करेगा। उपराष्ट्रपति के नॉमिनेशन में एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री सभी शामिल होंगे ।