नताशा ने तोड़ा दिल तो टेंशन में हार्दिक पांड्या ! 

वेस्टइंडीज और यूएसए में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है. बता दें कि 25 मई को भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था यूएसए के लिए रवाना हुआ था. इनमें कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा समेत 12 खिलाड़ी शामिल रहे. रिजर्व प्लेयर्स शुभमन गिल और खलील अहमद भी यूएसए पहुंच गए हैं. मगर इस जत्थे में हार्दिक पांड्या दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए जबकि उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी थी. अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरों के बीच हार्दिक का यूएसए ना पहुंचना जरूर फैंस के लिए चिंता का विषय है.

रविवार को क्रिकबज ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि हार्दिक पांड्या इन दिनों पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरों के बीच किसी अज्ञात विदेशी स्थान में घूम रहे हैं. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद ही हार्दिक भारत से बाहर चले गए थे. बता दें कि हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही और प्लेऑफ से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बनी थी. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तानी करने वाले हार्दिक सीधे न्यूयॉर्क में भारतीय टीम के कैम्प को जॉइन करेंगे.

हार्दिक आईपीएल 2024 सीजन के शुरू होने से पहले ही सुर्खियों में बने हुए हैं। रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाने का मुंबई इंडियंस का फैसला फैंस को पसंद नहीं आया, जब भी हार्दिक स्टेडियम में कदम रखते थे तो उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ता था। मुंबई इंडियंस खेमे में फैली निगेटिविटी के चलते फ्रेंचाइजी 10 टीमों की स्टैंडिंग में सबसे निचले पोजिशन पर रही। खुद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या खेल के सभी विभागों में कमजोर साबित हुए।

बाउचर ने पहले ही कर दिया था इशारा
मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने 17 मई को टीम के आखिरी मैच खेलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘हार्दिक पंड्या निश्चित एक शानदार कप्तान बनकर उभरेंगे। व्यक्तिगत तौर पर वह जिन चीजों से गुजर रहे हैं उनमें से कई चीजें शायद थोड़ी अनावश्यक हैं। यह निश्चित रूप से हार्दिक के लिए सीखने का मौका होगा क्योंकि उनके नेतृत्व में विकास हो रहा है। हालांकि अभी समय कठिन है, लेकिन कुछ चीजें गुजर जाएंगी और यह खत्म हो जाएगा।’ यहां बताना जरूरी हो जाता है कि हार्दिक अमेरिका और वेस्टइंडीज में 02-29 जून तक होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *